श्री कल्लाजी महामंत्र

"ॐ अचल सुताय विधमहे कृष्णा वल्लभाय धीमहि तन्नो कल्ला प्रचोदयात !!!"

नेत्रदान

नेत्रदान 



एक 18 साल का लड़का ट्रेन में खिड़की के पास वाली सीट पर बैठा था।
अचानक वो ख़ुशी में जोर से चिल्लाया "पिताजी, वो देखो,
पेड़ पीछे जा रहा हैं"। उसके पिता ने स्नेह से उसके सिर पर हाथ फिराया।
वो लड़का फिर चिल्लाया "पिताजी वो देखो, आसमान में बादल भी ट्रेन के साथ साथ चल रहे हैं"।

पिता की आँखों से आंसू निकल गए।
पास बैठा आदमी ये सब देख रहा था। उसने कहा इतना बड़ा होने के बाद भी आपका लड़का बच्चो
जैसी हरकते कर रहा हैं। आप इसको किसी अच्छे डॉक्टर से क्यों नहीं दिखाते?? 

पिता ने कहा की वो लोग डॉक्टर के पास से ही आ रहे हैं। मेरा बेटा जन्म से अँधा था। 
आज ही उसको नयी आँखे मिली हैं।
...
नेत्रदान करे। किसी के जीवन में रौशनी भरे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

WRITE TO US ON

JAY KALLAJI !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

Email : kalajiparivar@gmail.com or kalajiparivar@yahoo.in

Online Chat : Yahoo : kalajiparivar == G Talk : kalajiparivar

web : http://www.kalajiparivar.blogspot.com/

विशेष निवेदन

कल्लाजी परिवार मे किसी भी प्रकार का नकद दान नही लिया जाता हैं !!

Comment & Suggest Us..

HTML Comment Box is loading comments...