श्री कल्लाजी महामंत्र

"ॐ अचल सुताय विधमहे कृष्णा वल्लभाय धीमहि तन्नो कल्ला प्रचोदयात !!!"

ABOUT KALAJI PARIVAR

जय कलाजी !!!!!!
कलाजी परिवार में आप का हार्दिक स्वागत हैं !
कलाजी परिवार कोई ट्रस्ट संस्था या  संप्रदाय नहीं हैं, कलाजी परिवार शेषावतार श्री कलाजी  की प्रेरणा से लोकसेवा के लिए समर्पित हैं ! इस  परिवार का  हर वो व्यक्ति सदस्य हैं जो लोकसेवा करता हैं ! कलाजी परिवार कलाजी के आशीर्वाद से लोकसेवा करता है , जैसे सव्ररोग निदान शिविर , योग शिविर , रक्तदान , चक्षुदान शिविर , गोउ संवर्धन , १०८ डेमो , शिक्षा प्रचार , संस्कृत प्रचार , जलसेवा एवं सभी समाज सेवा के कार्य करना चाहता हैं  ! यह परिवार हर छोटी - बड़ी संस्था , NGO  , संप्रदाय , से जुड़कर उनकी सहायता करना चाहता हैं  , अगर आप भी  इस परिवार के माध्यम से कुछ सेवा करना चाहते हैं तो यह परिवार नि : स्वार्थ आपकी सहायता करने के लिए तत्पर हैं ! यह परिवार किसी एक विशेष जगह , जाती या फिर सम्प्रदाय से संबधित नहीं हैं , यह परिवार विश्व की  हर जगह हर जाती हर संप्रदाय को समर्पित  हैं ! यह परिवार न तो इसमें जुड़ने के लिए कोई फीस देनी हैं नहीं कोई फॉर्म भरना हैं , सिर्फ सेवा  की भावना हो तो आप इस परिवार के सदस्य बन जाते हैं ! स परिवार का मालिक कोई व्यक्ति विशेष नहीं हैं बल्कि यह परिवार शेषावतार  कलाजी की प्रेरणा से कार्य करता हैं और स्वयं कलाजी इस परिवार के निर्माता और वे ही  निर्देशक  और मालिक हैं ! हम सब उनके परिवार के सदस्य हैं ! 




" संघे शक्ति कलियुगे "




धन्यवाद !!!!!!!!!
कलाजी  परिवार

3 टिप्‍पणियां:

WRITE TO US ON

JAY KALLAJI !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

Email : kalajiparivar@gmail.com or kalajiparivar@yahoo.in

Online Chat : Yahoo : kalajiparivar == G Talk : kalajiparivar

web : http://www.kalajiparivar.blogspot.com/

विशेष निवेदन

कल्लाजी परिवार मे किसी भी प्रकार का नकद दान नही लिया जाता हैं !!

Comment & Suggest Us..

Comments

Not using Html Comment Box  yet?

No one has commented yet. Be the first!

rss